बेहद सस्ती कीमत में आपकी ड्रीम स्कूटर बन सकती है PURE EV ETrance Neo, स्टाइलिश लुक के साथ देती है 85km तक की रेंज

इन दिनों भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग दिन पर दिन बढ़ रही हैl इसी बढ़ती डिमांड को देखते हुए अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां भारतीय मार्केट मे अपने बेस्ट से बेस्ट प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने में लगी हुई हैं। ऐसी ही एक कंपनी Pure EV भी है, जिसने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर PURE EV ETrance Neo को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके फीचर्स तो शानदार होंगे ही साथ ही इसकी कीमत भी आसान होगी, जो हर मामले में अन्य सभी स्कूटर्स को मुकाबला दे सकती है। ऐसे में आपके लिए ये काफी शानदार विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसकी खूबी से लेकर कीमत के बारे में सारी जानकारी –

दमदार फीचर्स से भरपूर

फीचर्स की बात की जाए तो PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, स्टार्ट बटन, यूएसबी पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, लो बैटरी अलर्ट, बीएमएस स्मार्ट एक्टिव बैलेंस, ट्विस्ट थ्रॉटल, लेफ्ट/राइट ब्लिंकर, 5 मैग्नेट पेडल असिस्टेंस सिस्टम, पोर्टेबल एनएमसी बैटरी, स्मार्ट लॉक और नेवीगेशन जैसे फीचर्स के साथ आती है।

दमदार बैटरी के साथ धासु रेंज

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1.8 Kwh के लिथियम आयन बैटरी पैक और 1 kW के पावरफुल BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया है, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक चार्ज में लगभग 85 किलोमीटर तक की रेंज कवर करने में सक्षम बनाता है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 km/Hr की है और इसे फुल चार्ज करने में 3-4 घंटे तक का समय लगता है।

सस्ती है कीमत

आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 73,999 रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 96,999 रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।

Leave a Comment